अपराध: जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता ने बस पर हुए आतंकी हमले पर दुख जताया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता ने बस पर हुए आतंकी हमले पर दुख जताया
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को एक बस पर कथित आतंकी हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत की खबर है।

जम्मू, 9 जून (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को एक बस पर कथित आतंकी हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत की खबर है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता ने रियासी जिले में बस पर हुए कथित आतंकी हमले पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इसमें नौ लोगों की मौत की खबर मिली है। बस के खाई में गिरने से काफी लोग घायल हुए हैं।

पाकिस्तान के द्वारा फैलाए गए आतंकवाद को हमारे जवानों ने काफी हद तक कम किया है। हमारे सुरक्षाबलों ने बहुत अच्छा काम किया है। लेकिन जब इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो संभावित बात है कि उन्होंने जिस प्रकार से कश्मीर से अब राजौरी, पूंछ, रियासी जिलों की तरफ अपना गेम प्लान शुरू किया है। यह चिंता का विषय है।

मुझे लगता है कि जल्द उन आतंकियों को मार गिराया जाएगा। मैं उन मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उम्मीद करता हूं कि सुरक्षाबल जल्द उन्हें मार गिराएंगे।

सूत्रों के अनुसार, बंदूकधारियों ने रियासी जिले के शिवखोड़ी मंदिर मंदिर से कटरा शहर जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर गोलीबारी की। इस दौरान ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और वह खाई में गिर गई। इस घटना में 9 तीर्थयात्रियों की मौत की खबर है और 33 घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 50 यात्री सवार थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Jun 2024 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story