राजनीति: केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता में इलाज की तैयारी

केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता में इलाज की तैयारी
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा से भाजपा विधायक शैला रानी रावत को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

देहरादून, 10 जून (आईएएनएस)। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा से भाजपा विधायक शैला रानी रावत को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

उन्हें तबीयत खराब होने के कारण पहले इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी तबीयत ठीक होने की बजाए और बिगड़ गई। इसके बाद शैला रानी रावत को एयरलिफ्ट करके गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी हो रही है।

शैला रानी रावत केदारनाथ विधानसभा से भाजपा की विधायक हैं। वो किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में डायलिसिस के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई।

हालांकि, अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले जाने का फैसला हुआ है। इसको लेकर उत्तराखंड सरकार भी हरकत में है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jun 2024 1:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story