राजनीति: हाई स्पीड कॉरिडोर से बिहार के विकास को मिलेगी तेजी विजय सिन्हा

हाई स्पीड कॉरिडोर से बिहार के विकास को मिलेगी तेजी  विजय सिन्हा
केंद्र सरकार की भारतमाला-2ए योजना से जो हाई स्पीड कॉरिडोर को मंजूरी मिली है, उसमें से दो कॉरिडोर बिहार से होकर गुजरेंगी। बिहार सरकार का मानना है कि इससे राज्य के विकास की स्पीड और स्कोप बढ़ेगा।

पटना, 11 जून (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की भारतमाला-2ए योजना से जो हाई स्पीड कॉरिडोर को मंजूरी मिली है, उसमें से दो कॉरिडोर बिहार से होकर गुजरेंगी। बिहार सरकार का मानना है कि इससे राज्य के विकास की स्पीड और स्कोप बढ़ेगा।

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार की भारतमाला-2ए योजना के तहत जिन दर्जनभर हाईस्पीड कॉरिडोर को मंजूरी मिली है, उनमें से दो कॉरिडोर बिहार से होकर गुजरने जा रहे हैं।

राज्य से होकर रक्सौल-हल्दिया हाई स्पीड कॉरिडोर के लगभग 367 किमी और गोरखपुर-किशनगंज हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए लगभग 416 किमी सड़क का निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार की ओर से पूर्व में स्वीकृत भारतमाला-2 के तहत एनएच-319बी वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे की 170 किलोमीटर लंबाई का पथ बिहार से गुजरने वाला है।

जिसमें अब तक कुल 5 पैकेज में लगभग 5,241 करोड़ रुपए की लागत से 136 किमी की सड़कों के निर्माण से जुड़े टेंडर निकाले जा चुके हैं और इन पैकेजों पर जल्द ही कार्य भी शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि 'रक्सौल-हल्दिया हाई स्पीड कॉरिडोर' बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका जिलों से होकर गुजरेगा। जबकि, 'गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी हाई स्पीड कॉरिडोर' राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिलों से होकर गुजरने वाला है।

भारतमाला 2ए योजना के तहत बनने वाले दोनों कॉरिडोर देश की सामरिक जरूरतों के लिए भी व्यापक उपयोगिता रखते हैं। मोदी सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विकसित भारत के निर्माण में बिहार जैसे पूर्वी भारत के राज्यों की निर्णायक भूमिका होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Jun 2024 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story