राजनीति: ज्योतिर्मठ के नाम से जानी जाएगी जोशीमठ तहसील

ज्योतिर्मठ के नाम से जानी जाएगी जोशीमठ तहसील
उत्तराखंड के चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को उसके प्राचीन नाम 'ज्योतिर्मठ' से जाना जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने काम शुरू कर दिया है।

देहरादून, 12 जून (आईएएनएस)। उत्तराखंड के चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को उसके प्राचीन नाम 'ज्योतिर्मठ' से जाना जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने काम शुरू कर दिया है।

पिछले साल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के घाट में आयोजित कार्यक्रम में जोशीमठ का नाम का 'ज्योतिर्मठ' करने की घोषणा की थी। इस पर प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेजा गया।

स्थानीय जनता लंबे समय से जोशीमठ को 'ज्योतिर्मठ' नाम दिए जाने की मांग कर रही थी। उन्होंने यह मांग मुख्यमंत्री धामी के सामने भी प्रमुखता से उठाई थी।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेज दिया गया। अब केंद्र ने ज्योतिर्मठ तहसील के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार के फैसले का स्थानीय जनता ने स्वागत किया है।

मान्यता है कि आंठवीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य इस क्षेत्र में आए थे। उन्होंने अमर कल्प वृक्ष के नीचे तपस्या की थी। जिससे उन्हें दिव्य ज्ञान ज्योति की प्राप्ति हुई थी। दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव की वजह से इस स्थान को 'ज्योतिर्मठ' का नाम दिया गया। लेकिन, यह जोशीमठ के नाम से ही प्रचलित हो गया।

इसके बाद नाम बदलने की मांग कई बार प्रमुखता से उठी। लेकिन, इस पर अमल नहीं हो सका। मुख्यमंत्री धामी ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जोशीमठ तहसील को 'ज्योतिर्मठ' नाम देने का फैसला किया।

--आईएएनएस

स्मिता/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jun 2024 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story