राजनीति: दिल्ली का पानी राजस्थान भेज रही हरियाणा सरकार सुशील गुप्ता
नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली में पानी की किल्लत समेत कई मुद्दों पर आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार लंबे समय तक नहीं चलने वाली है।
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर जारी सियासत पर उन्होंने कहा कि हर साल जब गर्मी आती है, हरियाणा सरकार का 'वाटर मैनेजमेंट' फेल हो जाता है। हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी रोक देती है। ये पानी ना तो वहां के लोगों को पीने के लिए मिलता है और ना ही दिल्ली के लोगों को मिलता है। पानी के मुद्दे पर सियासत ठीक नहीं है, हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी राजस्थान भेजती है, ये बहुत ही दुखद है।
चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं जाने पर कहा कि एनडीए के कुछ साथी नाराज चल रहे हैं, यह सरकार लंबी चलने वाली नहीं है। महाराष्ट्र वाले नाराज बैठे हैं, कुछ ना कुछ, कहीं ना कहीं... धुंआ तब उठता है, जब आग लगती है, धुंआ उठना शुरू हो गया है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के उस बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें मेघवाल ने कहा था कि समान नागरिक संहिता और 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' सरकार के एजेंडे का हिस्सा है। सुशील गुप्ता ने कहा कि उन्हें पहले एनडीए से सलाह कर लेनी चाहिए, उसके बाद इसे लागू करें। कहीं ऐसा ना हो कि इस मुद्दे को लेकर उनका गठबंधन ही खिसक जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jun 2024 8:56 PM IST