शिक्षा: बिहार के राज्यपाल ने कुलपतियों के साथ की बैठक, अहम निर्देश दिए
पटना, 12 जून (आईएएनएस)। बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में बुधवार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को केंद्र में रखकर अपने-अपने विश्वविद्यालय के लिए एकेडमिक रोडमैप तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कुलपतियों को अपने विश्वविद्यालय को सही मायने में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' बनाने के लिए प्रयत्न करने की बात कही। राज्यपाल ने कहा कि समाज के उन्नयन के लिए शिक्षा केंद्र के रूप में विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखते हुए कई राज्यों के विश्वविद्यालय को स्वायत्त बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के विभिन्न न्यायादेशों में भी विश्वविद्यालयों को स्वायत्त मानते हुए कहा गया है कि शिक्षा विभाग का दायित्व उन्हें समुचित निधि उपलब्ध कराना है। उन्होंने विश्वविद्यालयों में एकेडमिक और रिसर्च के लिए डीन की भी आवश्यकता बताई। राज्यपाल ने बिहार के शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जुलाई महीने में राजभवन में सभी कुलपतियों का दो दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कुलपति विद्यार्थियों को केंद्र में रखकर कार्य योजना बनाकर कार्य करें। उन्हें प्रयास करना चाहिए कि हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य बेहतर हो तथा हमारा राज्य शिक्षा के क्षेत्र में पुरानी प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त कर सके। समर्पण और अनुशासन के साथ डिलीवरी सिस्टम ठीक हो तो लक्ष्य प्राप्त करना संभव है।
बैठक में कुलपतियों ने आधारभूत संरचना को मजबूत करने, आंतरिक अंकेक्षण की व्यवस्था, कर्मियों की नियुक्ति, वेतन एवं पेंशन का भुगतान, अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान, आईटी सेल के गठन आदि से संबंधित बातें कही।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jun 2024 9:19 PM IST