राष्ट्रीय: दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच पानी की बर्बादी की तस्वीरें आईं सामने

दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच पानी की बर्बादी की तस्वीरें आईं सामने
देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान हैं। चिलचिलाती गर्मी में दिल्लीवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि हरियाणा से उन्हें पर्याप्त पानी नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली में एक तरफ पानी की किल्लत है, तो वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर पानी की बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान हैं। चिलचिलाती गर्मी में दिल्लीवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि हरियाणा से उन्हें पर्याप्त पानी नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली में एक तरफ पानी की किल्लत है, तो वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर पानी की बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के चलते कई जगहों पर पानी की बर्बादी की तस्वीर देखने को मिल रही हैं। पीने के पानी की बर्बादी वाली पहली तस्वीर तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद की है। जहां दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन का वॉल खराब हो गया है, इसकी वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई महीनों से दिल्ली जल बोर्ड का पानी यूं ही बहता रहता है। हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है, लोगों का आरोप है कि इस संबंध में उन्होंने शिकायत की है, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।

पानी की किल्लत को लेकर हाल में ही बुराड़ी में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया था। जिस जगह पर लोगों ने प्रदर्शन किया था, वहां से थोड़ी ही दूरी पर कई महीनों से पानी की बर्बादी हो रही है। बुराड़ी अथॉरिटी के ठीक सामने हर दिन दिल्ली जल बोर्ड का पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है। पानी की बर्बादी पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।

पानी की किल्लत के बीच दिल्ली में पानी की बर्बादी दिल्ली सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने कुछ हफ्ते पहले दिल्ली में पानी की बर्बादी को लेकर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन अब दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही पर क्या जुर्माना लगाया जाएगा, यह सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को ही सुनिश्चित करना होगा। चिंता का विषय यह है कि जब दिल्ली बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है, तब दिल्ली की सड़कों पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Jun 2024 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story