राजनीति: कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में की वृद्धि, अमित मालवीय ने साधा निशाना
बेंगलुरु, 15 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी राज्य सरकार के इस कदम की आलोचना कर रही है। इस बीच, बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय का बयान सामने आया है। उन्होंने कर्नाटक सरकार के इस कदम की आलोचना की है।
अमित मालवीय ने इस संबंध में अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। संशोधित कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। कांग्रेस कर्नाटक के लोगों को लूटने से पहले चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रही थी।“
बता दें कि कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, कर्नाटक बिक्री कर (केएसटी) पेट्रोल पर 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है। वित्त विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह तुरंत प्रभाव से लागू होगा। बेंगलुरु में इस समय पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर पर, जबकि डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jun 2024 8:12 PM IST