राजनीति: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी बीजेपी

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी बीजेपी
कर्नाटक सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाने के बाद बीजेपी सत्तारूढ़ दल कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है। बीजेपी ने कांग्रेस पर जनता के हितों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि जब सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति हो चुकी है, तो अब वो मनमाने तरीके से काम कर रही है। इस बीच, बीजेपी के कई नेताओं ने राज्य सरकार के इस कदम की आलोचना की है।

बेंगलुरु, 15 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाने के बाद बीजेपी सत्तारूढ़ दल कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है। बीजेपी ने कांग्रेस पर जनता के हितों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि जब सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति हो चुकी है, तो अब वो मनमाने तरीके से काम कर रही है। इस बीच, बीजेपी के कई नेताओं ने राज्य सरकार के इस कदम की आलोचना की है।

बीजेपी नेता प्रकाश शेषराघवचार ने राज्य सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा, “कर्नाटक सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना निंदनीय है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया। लोग राहुल गांधी द्वारा किए गए वादे के पूरे होने का इंतजार कर रहे थे। राहुल गांधी ने चुनाव में वादा किया था कि सभी महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 8 हजार रुपए आएंगे, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ाने का प्रयास किया गया है, जो उचित नहीं है। सिद्दारमैया के नेतृत्व में कर्नाटक की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है।“

भाजपा विधायक सुनील कुमार ने सत्तारूढ़ दल कांग्रेस द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाने के कदम की आलोचना की। उन्होंने कहा, “यह तुगलकी सरकार है, चुनाव खत्म हुए दस दिन हो गए हैं। ईंधन की कीमतें बढ़ा दीं गई हैं। इस सरकार में कैसे रह पाएंगे लोग? बाकी सारे खर्चे बढ़ गए हैं। सरकार अपना खजाना भरने की कोशिश कर रही है।“

बीजेपी नेता विजयेंद्र ने सरकार के इस कदम की आलोचना की। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शासनकाल में राज्य की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है। कांग्रेस अब सरकार चलाने में असमर्थ है। सीएम सिद्दारमैया के नेतृत्व में जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी गई है, उससे आम जनता को बड़ा झटका लगेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jun 2024 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story