राजनीति: भाजपा नेता की पत्नी का निधन, सीएम ने जताया शोक, अभिनंदन समारोह भी स्थगित
भोपाल, 16 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल छह केंद्रीय मंत्रियों के सम्मान में आयोजित किया जाने वाला अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया गया है।
भाजपा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी के निधन पर प्रदेश कार्यालय में होने वाला अभिनंदन समारोह स्थगित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी सरकार में राज्य के शिवराज सिंह चौहान, डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एल. मुरूगन, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर को शामिल किया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी कलावती जटिया के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।"
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को पहली बार अपने गृह प्रदेश आए। वे शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे। उनका जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। ट्रेन में यात्रा के दौरान अनेक यात्रियों ने शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया, तो वहीं मुरैना तथा ग्वालियर स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jun 2024 6:35 PM IST