लोकसभा चुनाव 2024: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने ईवीएम हैक के आरोपों को किया खारिज

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने ईवीएम हैक के आरोपों को किया खारिज
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि पार्टी के एक सांसद के रिश्तेदार ने मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया।

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि पार्टी के एक सांसद के रिश्तेदार ने मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया।

निरुपम ने कहा कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और इंडिया गठबंधन शिंदे की पार्टी के खिलाफ बदनामी का अभियान चला रही है।

मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से हारे हुए उम्मीदवार अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। वह लगातार जीत रहे रवींद्र वायकर के खिलाफ दुष्प्रचार में लगे हुए हैं। कोई ईवीएम मोबाइल से अनलॉक या लॉक नहीं हो सकता। ऐसे में इस तरह की बात करना गलत है।

निरुपम ने कहा कि जब ईवीएम किसी चीज से कनेक्ट होती ही नहीं है, तो ओटीपी आने का सवाल कहा से पैदा होता है? मोबाइल से ईवीएम अनलॉक की बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जैसे लोग प्रचारित कर रहे हैं। यह शिवसेना उम्मीदवार वायकर के खिलाफ एमवीए और इंडिया गठबंधन की ओर से फैलाया गया झूठ है।

ईवीएम की काउंटिंग पूरी होने के बाद इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर एक वोट आगे थे। ईवीएम की काउंटिंग होने के बाद जब बैलेट बॉक्स के वोट जोड़े गए तो रवींद्र वायकर को 1550 वोट मिले थे, वहीं अमोल कीर्तिकर को 1501 वोट ही मिले थे। ऐसे में दोनों को जोड़कर अमोल कीर्तिकर को 48 वोटों से हार का सामना करना पड़ा।

दरअसल मुंबई पुलिस ने मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से सांसद रवींद्र वायकर के साले मंगेश पंडिलकर के खिलाफ चुनावी नतीजों के दिन मतगणना केंद्र पर कथित तौर पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि रविंद्र वायकर के साले मंगेश पंडिलकर 4 जून को पाबंदी के बावजूद एक चुनाव अधिकारी का मोबाइल लेकर गोरेगांव के काउंटिंग सेंटर के अंदर गए थे।

पंडिलकर ने कथित तौर पर मुंबई के गोरेगांव इलाके में मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फोन का इस्तेमाल मतगणना केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को अनलॉक करने के लिए ओटीपी जनरेट करने के लिए किया गया था।

शिवसेना के रवींद्र वायकर ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवार अमोल साजनन कीर्तिकर के खिलाफ मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर मात्र 48 वोटों से जीत हासिल की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jun 2024 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story