स्वास्थ्य/चिकित्सा: इस भीषण गर्मी में खुद को हीट स्ट्रोक से ऐसे बचाएं

इस भीषण गर्मी में खुद को हीट स्ट्रोक से ऐसे बचाएं
इस भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। यह एक ऐसा खतरा है जिसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।

दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। इस भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। यह एक ऐसा खतरा है जिसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।

जब शरीर लंबे समय तक उच्च तापमान में होता है, और मस्तिष्क शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में असमर्थ हो जाता है, तो व्यक्ति हीट स्ट्रोक की चपेट में आ जाता है। इसे बेहद ही गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।

हीट स्ट्रोक के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईएएनएस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व वित्त सचिव डॉ. अनिल गोयल से बात की।

डॉ. अनिल गोयल ने बताया, ''हीट स्ट्रोक में बॉडी का टेंपरेचर बेहद कम समय यानी 10 से 15 मिनट में ही 105 से 106 तक पहुंच जाता है। यह खासतौर पर डायबिटीज और हाइपरटेंशन वाले मरीजों में देखने को मिलता है। लेकिन आजकल हम देख रहे है कि यह 30 या 31 साल के युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है।''

आगे कहा, ''अभी हाल ही में एक युवा को हीट स्ट्रोक के चलते आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब उसे भर्ती कराया गया तो उसकी बॉडी का टेंपरेचर 107 से 108 था, उसकी स्किन पूरी तरह से ड्राई हो चुकी थी। मरीज होश में नहीं था, उसे लगातार चक्कर आ रहे थे।''

उन्होंने कहा कि ऐसी हालत में मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती करके उसके बॉडी टेंपरेचर को कम करने का काम किया जाता है। साथ ही उसे हाइड्रेटेड रखा जाता है। इसके अलावा मरीज के ऑर्गन का भी ध्यान रखा जाता है।

गर्मी से बचने के लिए लोगों को उपाय सुझाते हुए डॉ. अनिल ने कहा, ‘’कोशिश करें कि दोपहर 11 से 3 बजे के बीच घरों से बाहर न निकलें। इसमें विशेष तौर पर बच्‍चों और 60 साल से ज्यादा के बुजुर्ग लोगों को ध्‍यान देने की जरूरत है। अगर फिर भी घर से निकलना जरूरी हो तो अपने आप को कवर करके ही बाहर निकलें। ऐसे में किसी तरह की टोपी या कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हो सके तो कपड़े को बीच-बीच में गीला करते रहें, जिससे बॉडी का टेंपरेचर ज्यादा नहीं बढ़ेगा।‘’

आगे बताया कि इस भीषण गर्मी में अपनी आंखों को बचाने के लिए काले चश्मे का इस्तेमाल करें। साथ ही हर आधे घंटे में पानी पीते रहें।

उन्होंने कहा, ‘’अगर आपको जरा भी लगता है कि आपकी बॉडी गर्म हो रही है तो तुरंत ही किसी ठंडी जगह पर चले जाएं। ऐसे में अगर कोई जगह नहीं मिल रही है तो अपने आप को पेड़ के नीचे रखें। इससे आपका इंटरनल बॉडी टेंपरेचर कंट्रोल हो जाएगा। इससे आपको हीट स्ट्रोक या हाइपोथर्मिया जैसी चीज नहीं होगी।

डॉक्टर ने कहा हीट स्ट्रोक की शुरुआत हीट क्रैंप्स से होती है। इस दौरान शरीर पर लाल रंग के दाने हो जाते हैं, शरीर में दर्द होता है। अगर आपको भी ऐसा एहसास होता है तो आप अपनी डाइट में नींबू पानी और नारियल पानी के अलावा लिक्विड लेते रहें। साथ ही ऐसी स्थिति होने पर खुद को जितना हो सके, ठंडे एनवायरनमेंट में रखें, जिससे आपका बॉडी टेंपरेचर नॉर्मल हो जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jun 2024 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story