राजनीति: ‘यह मध्यप्रदेश है, हैदराबाद नहीं’, ओवैसी पर भड़के सीएम मोहन यादव
भोपाल, 17 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। उन्होंने ओवैसी पर धर्म के आधार पर राजनीति कर दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओवैसी ऐसा करके न महज खुद को, बल्कि अपने लोगों को भी लज्जित करते हैं। ओवैसी की इस हरकत से दुखी होकर अब उनके लोग ही उनसे दूरी बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “ओवैसी हमेशा ही अपने सियासी फायदे के लिए दो वर्गों की बात करते आए हैं। वो हमेशा अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के बारे में सोचते हैं। उनकी इसी फितरत से आजिज होकर अब उनके लोग ही उनसे दूरी बना रहे हैं। सीएम यादव ने कहा, मैं आपको एक बात कह देना चाहता हूं कि संविधान की दृष्टि में सभी नागरिक एक समान हैं। हमारा संविधान किसी के भी साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव की इजाजत नहीं देगा। हर किसी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करने का प्रावधान हमारे संविधान में दिया गया है, लेकिन कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए हर चीज को मजहब का रूप देते हैं, जिनमें ओवैसी का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। सरकार संविधान के आधार पर चलती है। सीएम ने कहा, अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और कानून के अनरूप सभी को चलना होगा, इसमें हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।“
उन्होंने कहा, “मैं ओवैसी को एक बात कहना चाहूंगा कि वो मध्य प्रदेश को हैदराबाद न समझें। यह मध्यप्रदेश है, हैदराबाद नहीं। यहां पर गुंडों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी। हम संविधान और कानून के आधार पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे।“
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम मोहन यादव ने चुनाव में मध्य प्रदेश की बीजेपी इकाई के शानदार प्रदर्शन को लेकर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा, “इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता ने अथक परिश्रम किया। यह उसी का नतीजा है कि पार्टी ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jun 2024 7:52 PM IST