राजनीति: दिल्ली जल संकट भाजपा ने 'आप' विधायकों पर जनता को धमकाने का लगाया आरोप
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के दौरान पानी की आपूर्ति की कमी से लोग जूझ रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच बयानों का दौर जारी है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वीडियो जारी करते हुए आप विधायकों पर जनता को धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे आम आदमी पार्टी के विधायक लोगों को धमका रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब पानी की समस्या को लेकर लोग उनके पास पहुंचे तो उन्हें धमकी दी जा रही है। इसे लेकर भाजपा शिकायत करने के साथ ही कार्रवाई की मांग भी करेगी। दिल्ली में पानी की चोरी हो रही है। अरविंद केजरीवाल और उनके नेता पानी की कालाबाजारी कर रहे हैं। अगर चोरी, कालाबाजारी बंद हो जाए तो दिल्ली को पानी मिलेगा।
भाजपा नेता ने कहा कि इस समय दिल्ली में पानी के संकट ने विकराल रूप ले लिया है। लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। आप विधायक जनता की समस्या की सुनवाई नहीं करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी का गुंडई चरित्र है। लोगों को धमकाने, अवैध कारोबार, इनके कार्य व्यवहार का हिस्सा बन चुके हैं। तमाम ऐसे विधायक हैं, जो पानी के मुद्दे पर जनता के साथ नहीं हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jun 2024 8:03 PM IST