राजनीति: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पटना पहुंचे जीतन राम मांझी का भव्य स्वागत
पटना, 17 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे जीतन राम मांझी का उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके आने की खुशी में पटाखे जलाए और ढोल नगाड़ा भी बजाया।
इस दौरान जीतन राम मांझी ने मंत्री बनाये जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मुझे एमएसएमई मंत्रालय दिया गया है। मैं विभाग को समझ रहा हूं, मैं बेहतर काम करूंगा और देश को आगे बढ़ाऊंगा।
वहीं विपक्ष के हमले पर मांझी ने कहा कि विपक्ष का काम हमारी आलोचना करना है, लेकिन हम देश के विकास के लिए काम करेंगे।
विपक्ष की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाये जाने पर मांझी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है। विपक्ष सिर्फ अपनी गलती छिपा रहा है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव की ओर से जातीय जनगणना कराये जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि चरवाहा विद्यालय लालू यादव ने खोला। चरवाहा विद्यालय खोलकर उन्होंने क्या विकास किया, ये तो वे ही जानें।
लालू यादव ने कहा है कि सर्वे के मुताबिक 88.4 फीसदी जमीन अगड़े समुदाय की है, इसलिए भाजपा जातीय जनगणना नहीं करा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jun 2024 8:55 PM IST