राजनीति: वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, किसानों ने जाहिर की खुशी

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, किसानों ने जाहिर की खुशी
केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं। तीसरी बार काशी से सांसद बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा। इस दौरान पीएम मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मलेन में शामिल होने आए लोगों से आईएएनएस ने बात की।

वाराणसी, 18 जून (आईएएनएस)। केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं। तीसरी बार काशी से सांसद बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा। इस दौरान पीएम मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मलेन में शामिल होने आए लोगों से आईएएनएस ने बात की।

पीएम मोदी इस दौरान किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त किसानों के लिए जारी करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर काशी के किसानों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

आजीविका सखी गायत्री पांडे ने कहा कि पीएम मोदी काशी आ रहे हैं, हम लोगों को काफी खुशी है। महिलाओं को हर जगह सम्मान और मुकाम मिल रहा है। पीएम मोदी ने नारी शक्ति का सम्मान किया है।

समूह सखी नीरज देवी ने कहा कि महिलाओं के हित में पीएम मोदी ने तमाम बड़े कदम उठाए हैं। महिला सशक्तिकरण को लेकर पीएम मोदी जोर देते रहे हैं। महिला सुरक्षा को हम लोग महसूस कर पा रहे हैं। आज महिला आर्थिक स्वावलंबन और स्वरोजगार से जुड़ी हुई है।

कृषि सखी धन्नो ने कहा कि गाय के गोबर से खाद बनाने का काम शुरू किया है। भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा।

किसान विवेक कुमार जयसवाल का कहना है कि पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त देने जा रहे हैं। हम लोगों के खाते में दो-दो हजार रुपया आएगा। इस पैसे से किसान को बड़ी सहूलियत होती है। खाद्य बीज का पैसा निकल जाता है। छह घंटे से पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। उनको देखने के लिए हम लोग काफी उत्साहित हैं।

किसान विश्वनाथ सिंह का कहना है कि पीएम मोदी को लेकर जनता में उत्साह है। किसान सम्मान निधि नियमित अंतराल पर मिल रहा है। इसके जरिए किसान अपने खेत खलिहान की जरूरत को पूरा कर सकता है।

किसानों को सम्बोधित करने के बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। दर्शन पूजन करने के बाद वह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। बरेका गेस्ट हाउस में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jun 2024 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story