राजनीति: कांग्रेस कार्यकर्ता से पैर धुलाने पर नाना पटोले ने दी सफाई, बोले- खुद से धोया पैर

कांग्रेस कार्यकर्ता से पैर धुलाने पर नाना पटोले ने दी सफाई, बोले- खुद से धोया पैर
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले एक बार फिर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल वह एक पार्टी कार्यकर्ता से अपने पैर धुलवा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद भाजपा के नेता हमलावर नजर आ रहे हैं।

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले एक बार फिर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल वह एक पार्टी कार्यकर्ता से अपने पैर धुलवा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद भाजपा के नेता हमलावर नजर आ रहे हैं।

पैर धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नाना पटोले की ओर से अब सफाई पेश की गई है। उन्होंने कहा कि इसमें स्पष्टीकरण की बात नहीं है। मैं संत श्री गजानन महाराज की पालकी यात्रा के दर्शन करने गया था। जब वहां से वापस आने लगा तो बारिश के कारण जमीन कीचड़ से भर गई थी। जिसके बाद एक कार्यकर्ता ने मेरे पैर पर पानी गिराया और मैंने खुद अपने हाथों से अपने पैरों को धोया। अब उसको अलग ढंग से दिखाया जा रहा है।

मैं किसान आदमी हूं। सरकार में बैठे कई नेताओं पर ईडी और सीबीआई का कीचड़ लगा हुआ है, उनके भी कारनामे उजागर होने चाहिए। किसान कर्ज के कीचड़ में फंसा हुआ है, उसे बाहर निकालो। गुजरात और बिहार में भाजपा की सरकार है, वहां पेपर लीक होने के बाद बच्चों की जिंदगी खराब हो रही है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद नाना पटोले को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। महाविकास अघाड़ी को ज्यादा सीट मिलने से भाजपा हमको निशाने पर ले रही है। सरकार मराठाओं का आरक्षण क्यों नहीं दे रही है ? दस साल से केंद्र में और यहां पर इनकी सरकार है। यह समाज में लड़ाई पैदा कर रहे हैं।

दरअसल, पटोले अकोला जिले के वडगांव में पार्टी समर्थक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के दौरान पटोले ने संत श्री गजानन महाराज की पालकी यात्रा का भी दौरा किया, जहां बारिश के कारण जमीन कीचड़ से भर गई थी। वह अन्य लोगों के साथ कीचड़ भरे मैदान से होकर पालकी यात्रा तक गए। इस दौरान पटोले के पैर कीचड़ से सने हुए थे और उन्होंने साफ करने के लिए पानी मंगवाया। जिसके बाद विजय गुरव नाम के एक कार्यकर्ता ने पटोले के कीचड़ से सने पैर अपने हाथों से धोए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jun 2024 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story