राजनीति: वाराणसी में पीएम मोदी अचानक पहुंचे स्टेडियम, किया निरीक्षण

वाराणसी में पीएम मोदी अचानक पहुंचे स्टेडियम, किया निरीक्षण
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर काशी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात वाराणसी के सिगरा में निर्माणाधीन स्टेडियम व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का औचक दौरा किया और वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

वाराणसी, 18 जून (आईएएनएस)। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर काशी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात वाराणसी के सिगरा में निर्माणाधीन स्टेडियम व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का औचक दौरा किया और वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

इसके पहले प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किया और विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर आरती में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी रात में अचानक यहां सिगरा में बनाए जा रहे स्टेडियम व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने वहां किए जा रहे कामों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर उनके साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

गौरतलब है कि पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को सिगरा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स की सौगात दी है। इसके निर्माण से यहां के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने व प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इससे प्रदेश में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jun 2024 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story