राजनीति: केंद्र सरकार जल्द गिरने के राहुल गांधी के बयान पर हुकुमदेव नारायण का पलटवार

केंद्र सरकार जल्द गिरने के राहुल गांधी के बयान पर हुकुमदेव नारायण का पलटवार
हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही गिर जाएगी।

रेवाड़ी, 19 जून (आईएएनएस)। हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही गिर जाएगी।

हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि यह उनका अपना अनुमान हो सकता है, लेकिन समय आएगा तो देखा जाएगा।

हरियाणा सरकार की पूर्व मंत्री किरण चौधरी और उनकी पुत्री श्रुति चौधरी के भाजपा ज्वाइन करने पर यादव ने कहा कि दोनों का भाजपा विचार परिवार में अभिनंदन है। वह सालों से उनके सौम्य स्वभाव से परिचित हैं।

उन्होंने कहा कि इस सच्चाई से कौन वाकिफ नहीं कि किरण चौधरी के ससुर चौधरी बंसी लाल एक कद्दावर नेता थे और भाजपा के सहयोग से ही वो हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे।

हुकुमदेव नारायण यादव बुधवार को रेवाड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा ट्यूरिज्म के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथी शिरकत करने पहुंचे थे।

इस मौके पर डॉ. अरविंद यादव ने कहा कि यह कार्यालय अरविंद यादव का नहीं बल्कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का है। इस कार्यालय से भाजपा के सिद्धांत और राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जाएगा। हरियाणा में दो तिहाई बहुमत प्राप्त करने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को अभी से जुटना होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Jun 2024 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story