खेल: चीन ने महिला स्ट्रीट स्केटबोर्ड में हासिल की प्रगति

चीन ने महिला स्ट्रीट स्केटबोर्ड में हासिल की प्रगति
वर्ष 2024 ओलंपिक क्वालिफिकेशन सीरीज के महिला स्ट्रीट स्केटबोर्ड का क्वालीफाइंग राउंड 22 जून को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में पूरा हुआ। तीन चीनी खिलाड़ी क्रमशः छठे, दसवें और पंद्रहवें स्थान पर रहीं और उन्होंने सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर अपनी जगह बनायी। तीनों खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक की प्रतिस्पर्धा में भाग करने का मौका मिला है।

बीजिंग, 22 जून (आईएएनएस)। वर्ष 2024 ओलंपिक क्वालिफिकेशन सीरीज के महिला स्ट्रीट स्केटबोर्ड का क्वालीफाइंग राउंड 22 जून को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में पूरा हुआ। तीन चीनी खिलाड़ी क्रमशः छठे, दसवें और पंद्रहवें स्थान पर रहीं और उन्होंने सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर अपनी जगह बनायी। तीनों खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक की प्रतिस्पर्धा में भाग करने का मौका मिला है।

पेरिस ओलंपिक के नियम के अनुसार स्केटबोर्डिंग में दुनिया के शीर्ष बीस खिलाड़ियों को सीधे ओलंपिक की प्रतिस्पर्धा में शामिल करने का मौका मिलेगा। नियम के अनुसार एक इवेंट में हर देश या संगठन के अधिकतम तीन खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसलिए चीन ब्राजील, जापान और अमेरिका के बाद चौथा देश बन गया है, जिसे इस इवेंट के लिए पूर्ण योग्यता मिली है।

बताया जाता है कि टोक्यो ओलंपिक में चीन की सिर्फ एक महिला खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला था। अब तीन खिलाड़ियों को प्रतिसपर्द्धा में शामिल करने का मौका मिला। इससे जाहिर है कि चीन ने महिला स्ट्रीट स्केटबोर्ड में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।

महिला स्ट्रीट स्केटबोर्ड का सेमीफ़ाइनल 23 जून को शुरू होगा। 16 खिलाड़ी आठ फाइनल योग्यताओं के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Jun 2024 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story