राष्ट्रीय: नीट के लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ जयाप्रदा

नीट के लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़  जयाप्रदा
नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) पेपर लीक मामले को लेकर फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, परीक्षा रद्द होने से मैं बेहद दुखी हूं। मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं लाखों बच्चों के आंसू कैसे पोंछू। जो लोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, भगवान उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगा।

नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)। नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) पेपर लीक मामले को लेकर फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, परीक्षा रद्द होने से मैं बेहद दुखी हूं। मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं लाखों बच्चों के आंसू कैसे पोंछू। जो लोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, भगवान उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगा।

जयाप्रदा ने कहा कि, देश के लाखों लोग अपने बच्चो के लिए सपना देखते हैं और अपना सब कुछ दांव पर लगा कर बच्चों को पढ़ा कर जीवन में कामयाब बनाने का प्रयास करते हैं। बच्चे भी अपने परिवार का सपना पूरा करने के लिए रात-दिन एक करके परीक्षा की तैयारी करते हैं, ताकि वो पास होकर अपना और परिवार का सपना पूरा कर सकें।

छात्र पैसे खर्च करके एक राज्य से दूसरे राज्य यात्रा करके परीक्षा देने जाते हैं और 10 घंटे में परीक्षा रद्द कर दी जाती है। यह उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वो हिम्मत और संयम बनाकर अपनी पढ़ाई जारी रखें। मेहनत और लगन को देखते हुए ईश्वर आपके सपनों को एक एक दिन साकार जरूर करेगा।

जयाप्रदा ने नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार के एक्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, सरकार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को पद से हटा दिया है। साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jun 2024 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story