टेलीविजन: 'गुम है किसी के प्यार में' सात साल की लीप के बाद अलग अंदाज में दिखीं भाविका शर्मा

टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सात साल का लीप लिया है। एक्‍ट्रेस भाविका शर्मा ने लीप के बाद के अपने लुक के बारे में बातचीत की।

मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सात साल का लीप लिया है। एक्‍ट्रेस भाविका शर्मा ने लीप के बाद के अपने लुक के बारे में बातचीत की।

प्रोमो में सावी (भाविका), रजत (हितेश भारद्वाज), साई (अमायरा खुराना) हैं और सावी की सात साल बाद की जिंदगी को दिखाया गया है।

इसमें एक तरफ सावी का साई के साथ रिश्ता दिखाया गया है, वहीं दूसरी तरफ साई के पिता रजत के साथ उसकी पहली असामान्य और अप्रत्याशित मुलाकात भी दिखाई गई है।

शो के प्रोमो में भाविका पारंपरिक साड़ी पहने नजर आईं। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्टाइलिश साड़ी से लेकर 'नथ' और काजल तक, उनका किरदार 'सावी' अपने नए अवतार में खूबसूरती और शालीनता को दिखाता है।

भाविका ने कहा, ''सावी का किरदार अपने आप में ही अलग है। शो की लीप के बाद सावी के लुक में बदलाव हुए हैं। पहले सावी एक कॉलेज की छात्रा थी, उसका पहनावा ट्रेंडी था। अब सात साल बीतने के बाद वह परिपक्व हो गई है। वह अब साड़ी पहनती है, काजल और बिंदी लगाती है।"

उन्होंने कहा, "सावी का नया लुक बेहद सरल, लेकिन आकर्षक है और यही इसकी खूबसूरती है। मुझे व्यक्तिगत रूप से यह लुक पसंद है। यह एक ही समय में आरामदायक और क्लासी है। यह बहुत अच्छा लगता है क्योंकि प्रशंसक सावी के नए लुक की सराहना कर रहे हैं।"

'गुम है किसी के प्यार में' का निर्माण राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन ने किया है। यह स्टारप्लस पर रात 8 बजे प्रसारित होता है।

भाविका ने 2015 में शो 'परवरिश सीजन 2' से अपनी शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने रिया गुप्ता का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 'जीजी मां', 'ये इश्क नहीं आसान' और 'मैडम सर' जैसे शो में काम किया।

उन्होंने 2020 की फिल्म 'कुकी' में मिन्नी कपूर का किरदार निभाते हुए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jun 2024 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story