राजनीति: राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए जेपी नड्डा
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया है। इससे पहले यह पद पीयूष गोयल के पास था, लेकिन लोकसभा का सदस्य बनने के बाद उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा है। अब इस पद की जिम्मेदारी जेपी नड्डा को सौंपी गई है।
जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी 3.0 केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी शामिल हो चुके हैं। नड्डा को केंद्रीय मंत्री के साथ राज्यसभा में सदन का नेता बनाए जाने के साथ ही यह चर्चा उठने लगी है कि आखिर बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अब कौन होगा?
बता दें कि इस पद के लिए भाजपा के कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए बीजेपी को जल्द ही बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नाम फाइनल करना होगा ताकि चुनाव की तैयारियों को नई दिशा दी जा सके। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को लेकर बीजेपी में अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
बीजेपी ने जेपी नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के साथ-साथ राज्यसभा के नेता की कमान सौंपी, उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नड्डा बीजेपी के लिए कितनी बड़ी पूंजी हैं।
जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी ने कई राज्यों में हुए चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में पार्टी ने उनकी प्रतिभा का पूरा उपयोग करने के लिहाज से उन्हें दो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jun 2024 6:42 PM IST