राजनीति: पाकुड़ में बकरीद पर हुए उपद्रव के दोषियों पर कार्रवाई हो भाजपा
रांची, 24 जून (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं ने बकरीद के दिन गोपीनाथपुर गांव में हुए उपद्रव की जांच की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से कहा कि वह इस मामले में न्यायिक जांच कराएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
दरअसल, बकरीद के दिन गोपीनाथपुर गांव में एक व्यक्ति ने सड़क किनारे गोवंशीय पशु की कुर्बानी दी थी। गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तो उन पर हमला किया गया। इस दौरान पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कृष्टोनगर से आए उपद्रवियों ने बम फेंकने के साथ-साथ फायरिंग करते हुए एक मकान में आग लगा दी थी।
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने गोपीनाथपुर गांव में स्थायी पुलिस पिकेट की स्थापना, केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती, ग्रामीणों को हुई क्षति का मुआवजा और राज्य में प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके अलावा ग्रामीणों को पक्का मकान देने, गांव में पेयजल एवं बिजली मुहैया कराने और स्कूल स्थापित करने की भी मांग की गई है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष के अलावा विधायक नवीन जायसवाल, भानु प्रताप शाही, रणधीर कुमार सिंह एवं अमित मंडल शामिल थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jun 2024 6:53 PM IST