अपराध: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार
नोएडा, 26 जून (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के लिखाफ लूट, चोरी समेत अन्य वारदातों के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा और चोरी की एक बाइक बरामद की है। दिल्ली के थाना कल्याणपुरी का रहने वाला यह बदमाश नोएडा और दिल्ली दोनों जगह पर लूट और चोरी जैसी वारदातों को लगातार अंजाम देता आ रहा है।
पुलिस ने बताया है कि बुधवार को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस सेक्टर-54 चौकी के सामने चेकिंग कर रही थी। तभी एक व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इस दौरान उसकी बाइक फिसलकर गिर गई।
इस बीच उसने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी करवाई में नई दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी बदमाश मनीष गोली लगने से घायल हो गया। मनीष के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दिल्ली से चोरी हुई बाइक बरामद की है। मनीष के खिलाफ अलग-अलग थानों में लूट चोरी समेत अन्य मामले दर्ज हैं।
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाश पर लूट, चोरी समेत अन्य अपराधों के एक दर्जन से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। यह दिल्ली और नोएडा में वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी। मनीष के पास से जो बाइक बरामद हुई है उसे इसने दिल्ली से चोरी किया था। पुलिस मनीष के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Jun 2024 11:28 PM IST