राजनीति: लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने की गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश चिराग

लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने की गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश  चिराग
बिहार लोजपा (रामविलास) ने शनिवार को अपने सभी नव निर्वाचित सांसदों का यहां अभिनंदन किया। अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं और प्रदेश के नेताओं द्वारा पार्टी के नव निर्वाचित सभी पांचों सांसदों को सम्मानित किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।

पटना, 29 जून (आईएएनएस)। बिहार लोजपा (रामविलास) ने शनिवार को अपने सभी नव निर्वाचित सांसदों का यहां अभिनंदन किया। अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं और प्रदेश के नेताओं द्वारा पार्टी के नव निर्वाचित सभी पांचों सांसदों को सम्मानित किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आपकी कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम के बदौलत पार्टी ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया। चिराग ने कहा कि चुनाव में विपक्ष ने साम, दाम, दंड, भेद हर हथियार का इस्तेमाल किया। उन्होंने झूठ बोलकर गलत नैरेटिव सेट करने का प्रयास किया।

उन्होंने कभी आरक्षण, कभी संविधान और कभी लोकतंत्र को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का काम किया। लोग उनकी बातों में आ भी गए। यही कारण है कि उत्तरप्रदेश में एनडीए ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।

चिराग ने पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान का स्मरण करते हुए कहा कि वह जीवनपर्यंत विपरीत परिस्थितियों से लड़ते रहे। उन्होंने कहा,"मुझे बहुत खुशी है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने महिलाओं, युवाओं को आगे करने का काम किया है। पूरे देश ने देखा कि उनकी पार्टी महिलाओं और युवाओं की सिर्फ बात नहीं करती, बल्कि उन्हें उचित अवसर भी देती है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव में तीन युवाओं व दो महिलाओं को उतारा।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले बिहार की चर्चा भ्रष्टाचार व अपराध के लिए होती थी, लेकिन अब युवा और पढ़े लिखे सांसदों के लिए हो रही है। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से अगले विधानसभा चुनाव में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jun 2024 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story