राजनीति: आपातकाल बुरी घटना, फिर कोई राष्ट्र पर ऐसा आघात न करे, इसलिए याद करना जरूरी सुनील आंबेकर
नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने आपातकाल को बुरी घटना बताते हुए कहा कि इसे याद करना इसलिए जरूरी है, ताकि फिर कोई राष्ट्र पर ऐसा आघात न करे।
इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को दिल्ली में आयोजित देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान - 2024 को संबोधित करते हुए सुनील आंबेकर ने कहा कि पत्रकार समाज और राष्ट्र हित में सच्ची जानकारी सामने लाएं। उन्होंने कहा कि आज पत्रकार जिस तरह से जमीनी स्तर पर जाकर रिपोर्टिंग कर रहे हैंं, उसके बाद ही सच्चाई सामने आ पाती है। पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी है, उनकी वजह से लोकतंत्र मजबूत होता है। पत्रकार अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर बिना किसी स्वार्थ के समाचार देते हैं, इससे हमारा समाज जुड़ता है। देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान समारोह में पुरस्कार पाए पत्रकारों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति के इस युग में हमें खबरें ऐसे प्रस्तुत करनी चाहिए, जिनका समाज पर बुरा प्रभाव न पड़े।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं एबीपी न्यूज़ के सीईओ अविनाश पांडेय ने कहा कि आज पत्रकारों को देवऋषि नारद जी से सीखना चाहिए कि उन्होंने हर समस्या को कैसे संवाद के माध्यम से हल किया। उन्होंने कहा कि देवऋषि नारद जी ने हमें संवाद का ऐसा विकल्प दिया, जिससे हर बड़ी समस्या का हल संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि नारद जी हमेशा किसी आधार और तथ्यों के साथ ही सूचना का आदान-प्रदान करते थे, ताकि किसी सूचना का समाज पर गलत प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को नारद जी की शैली से सीखना चाहिए कि किस शब्द को कब और कैसे प्रयोग करना है।
आपको बता दें कि,इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र द्वारा दिल्ली में देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान- 2024 के तहत 12 श्रेणियों में 12 पत्रकारों को पत्रकारिता जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jun 2024 10:48 PM IST