राजनीति: महायुति के सांसदों ने की पीएम मोदी से मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई बात
मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने का सिलसिला जारी है।
शिवसेना और एनसीपी के नवनिर्वाचित सांसदों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी। साथ ही सभी सांसदों ने पीएम मोदी को विट्ठल रखुमाई की एक प्रतिमा उपहार के तौर पर दी।
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने करीब आधे घंटे तक इस विषय पर सांसदों से चर्चा की। पीएम ने बैठक में आशा जताई कि सभी सांसद प्रदेश के विकास के लिए सकारात्मक और सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाएंगे।
गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में भाजपा की 9 सीटों के साथ एनडीए के खाते में महज 17 सीटें आई। इनमें से एकनाथ शिंदे की शिवसेना की 7, और अजीत पवार की 1 सीट शामिल है।
जबकि इंडी गठबंधन ने 30 सीटों पर जीत हासिल की, जिनमें कांग्रेस के खाते में 13, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) 9 और शरद पवार की एनसीपी को 8 सीटों पर जीत मिली।
वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़े थे। तब एनडीए ने 48 सीटों में से 41 पर कमल खिलाया था। जबकि यूपीए के खाते में 5 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 July 2024 5:17 PM IST