अंतरराष्ट्रीय: पीएम मोदी की यात्रा से पहले रूस में हिंदू मंदिर की उठी मांग
मॉस्को, 2 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जुलाई को रूस पहुंचने वाले हैं। उनके वहां पहुंचने से पहले ही हिंदू समुदाय की ओर से एक विशेष इच्छा जाहिर की गई है। उनकी मांग है कि रूस में एक हिंदू मंदिर स्थापित हो। रूस में भारतीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र 'सीता' के अध्यक्ष सैमी कोटवानी ने यह मांग उठाई है।
कोटवानी का मानना है कि रूस में मंदिर का उद्देश्य, वहां बढ़ते हिंदू समुदाय को एक ऐसी जगह उपलब्ध कराना है, जहां वो पूजा-पाठ और आध्यात्मिक क्रियाकलाप कर सकें। उनके मुताबिक हाल के वर्षों में कई भारतीय, छात्र और पेशेवर रूस में बस गए हैं। ऐसे में मंदिर होने से उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक ज़रूरतें पूरी होंगी।
रूस एक रूढ़िवादी ईसाई धार्मिक मान्यता में विश्वास रखने वाला देश माना जाता है, तो क्या मंदिर की मांग से भारत-रूस के संबंधों में खटास आएगी? इस पर सीता के अध्यक्ष कहते हैं- मंदिर की हमारी मांग से भारत-रूस संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है। रूस आम तौर पर हिंदू धर्म सहित विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के प्रति बहुत ही उदार रहा है। रूस भारत का पुराना मित्र और साझेदार रहा है, इसलिए यह अनुरोध मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के अनुरूप है। हमारा मानना है कि रूसी सरकार इसे हमारे लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तौर पर सकारात्मक रूप से देखेगी।
कोटवानी को उम्मीद है कि मंदिर भारतीयों के लिए ही नहीं, अन्य धर्मावलंबियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा- रूस में हिंदू आबादी लगभग 30 हजार है। इसमें मुख्य रूप से भारतीय प्रवासी शामिल हैं। इसलिए इतनी बड़ी आबादी की धार्मिक व आध्यात्मिक जरूरतों की पूर्ति के लिए यहां मंदिर आवश्यक है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 July 2024 8:22 PM IST