राजनीति: राहुल गांधी के हिंदुत्व वाले बयान के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन

राहुल गांधी के हिंदुत्व वाले बयान के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए गए बयान से बवाल मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। इस बयान को लेकर भाजपा सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए गए बयान से बवाल मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। इस बयान को लेकर भाजपा सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

उधर सनातन धर्म और हिंदू संगठनों ने भी राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई है। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर राहुल गांधी का पुतला जलाया। इस दौरान बजरंग दल के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले राहुल गांधी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। फिर चुनाव खत्म होते ही लोकतंत्र के मंदिर में वो हिंदू को हिंसक कह देते हैं। कांग्रेस का यह इतिहास रहा है, इसके नेता हमेशा हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं।

हिंदू धर्म पर उनकी ऐसी टिप्पणी हमें बर्दाश्त नहीं है। भाजपा के साथ लड़ाई में राहुल गांधी हिंदू धर्म को बीच में न लाएं। अगर वो अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं, तो आने वाले चुनाव में हम कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करेंगे।

स्वामी दीपांकर महाराज ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा, ऐसे बयान को सुनकर मौन रहना सिर्फ भारत में ही संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में जिस तरीके से इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी, यही उन्हें सबसे अलग बनाता है।

मेरी प्रार्थना है कि, ऐसी बयानबाजी और शोर-शराबे से सदन का समय नष्ट न करें। क्योंकि आम आदमी के करोड़ों रुपये के टैक्स से सदन चलता है।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने इसे गंभीर विषय बताया और कहा कि, हिंदुओं को सोचना होगा कि, राहुल गांधी का यह बयान संयोग है या कोई प्रयोग की तैयारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2024 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story