बॉलीवुड: हिंदी फिल्मों के दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार स्वीटी छाबड़ा
पटना, 3 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड फिल्मों में मुजरा हमेशा सुपरहिट रहा है। कई दिग्गज अभिनेत्रियों ने फिल्मों में मुजरे पर जबरदस्त डांस किया है। अब इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री स्वीटी छाबड़ा का नाम शामिल होने जा रहा है।
स्वीटी एक हिंदी फिल्म में मुजरा करने वाली हैं, जिसे लेकर वह चर्चा में हैं। भोजपुरी की स्टार अभिनेत्री स्वीटी छाबड़ा भोजपुरी भाषा की 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। उनके लुक, डांस और अदाओं के लाखों फैंस कायल हैं।
बताया जा रहा है कि वह जल्द ही एक हिंदी सिनेमा में मुजरा करती नजर आएंगी। सूत्रों का कहना है कि स्वीटी छाबड़ा ने इसके लिए खूब रिहर्सल किया है और अपनी अदाओं से हिंदी ऑडियंस को चौंकाने वाली हैं। स्वीटी ने नजाकत और शिद्दत के साथ इसमें नृत्य किया है।
स्वीटी छाबड़ा भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है। बहुत सारे म्यूजिक वीडियो में भी उनके जलवे नजर आए हैं।
उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री रेखा ने फिल्म उमराव जान में 'ये क्या जगह है दोस्तों सी', 'इन आंखों की मस्ती के' और 'दिल चीज क्या है' और फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' के मुजरे 'सलामे इश्क मेरी जान' में नृत्य से दर्शकों को मुग्ध कर दिया था।
'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में मुजरा 'हम पे ये किसने हरा रंग डाला' किया था, जो काफी पसंद किया गया था। अब देखना है कि स्वीटी छाबड़ा अपने मुजरे में क्या रंग भरती हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2024 5:22 PM IST