अपराध: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई, अवैध मकान जमींदोज
सोनीपत, 3 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। इसी कड़ी में सोनीपत पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बहालगढ़ के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पलड़ा गांव की पंचायती जमीन पर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर अक्षय पलड़ा का अवैध मकान बना था। हरियाणा पंचायत विभाग ने इसे गिराने का आदेश दिया था। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन वहां पहुंचा और अवैध मकान को जमींदोज कर दिया गया।
बता दें, अक्षर पलड़ा के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं उसके गिरोह का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई भी लंबे समय से जेल की सलाखों के पीछे है। उसके ऊपर हत्या, हत्या की कोशिश, किडनैपिंग जैसे कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को साल 2014 में पहली बार गिरफ्तार किया था, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर मोहाली से फरार हो गया था। इसके बाद वो 2016 में पुलिस के हत्थे चढ़ा।
उसे राजस्थान की जेल में बंद किया गया था। फिर दो साल पहले उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल वो गुजरात की साबरमती जेल की सलाखों के पीछे दिन-रात गुजार रहा है।
कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो जारी हुआ था। जिसमें वो ईद की बधाई देते हुए सुना जा रहा था। वीडियो को लेकर प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा था कि यह साबरमती जेल का नहीं है।
उसके ऊपर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप है। वहीं हाल ही में अभिनेता सलमान खान पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2024 6:50 PM IST