राष्ट्रीय: उत्तराखंड में मानसून के दौरान ग्राम प्रहरियों को एक्टिव करने के निर्देश
देहरादून, 4 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के कई इलाकों में मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के बारिश को लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रहरियों को एक्टिव करने का फैसला लिया है।
उत्तराखंड में इस मानसून सीजन के सामान्य से अधिक प्रभावी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की जा रही है। कुमाऊं में चार दिन तक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार से छह दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। कुमाऊं के पहाड़ों से लगने वाले मैदानी क्षेत्र में सामान्य से अधिक बारिश देखी जा रही है। बारिश के कारण कुमाऊं के पहाड़ी जनपदों में भी परेशानियां बढ़ सकती है। चुनौतियों को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने रात के समय ग्राम प्रहरियों को एक्टिव करने को लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
दरअसल, दिन के समय आपदाओं से बचा जा सकता है। लेकिन, रात के समय आने वाली आपदा से सबसे ज्यादा जानमाल का नुकसान होता है। इसलिए रात के समय में ग्राम प्रहरियों को एक्टिव किया जा रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि कुमाऊं के साथ-साथ गढ़वाल में यह सप्ताह चुनौती भरा हो सकता है। रात के समय में ज्यादा चुनौतियां देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग निदेशक ने कहा कि अभी तक हमारे पास कोई सायरन सिस्टम नहीं है। हमें मैन्युअल तरीके से स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कुछ ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे रात के समय आने वाली आपदा के प्रति लोगों को अलर्ट किया जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 July 2024 4:32 PM IST