खेल: गृहमंत्री अमित शाह ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा से की मुलाकात

गृहमंत्री अमित शाह ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा से की मुलाकात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की।

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की।

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा से मुलाकात हुई। आज खेलों को बढ़ावा देने की उनकी यात्रा में उन्हें प्रोत्साहित किया, जिसका लक्ष्य अधिक समर्पित खिलाड़ी तैयार करना है, जो विश्व मंच पर देश के गौरव को और बढ़ाएंगे।"

बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून में जन्मे अभिनव बिंद्रा ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में सटीक निशाना लगाकर गोल्ड जीता था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 July 2024 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story