राष्ट्रीय: भाजपा ने अयोध्या के नाम पर किया राजनीति व व्यापार सपा सांसद अवधेश प्रसाद

भाजपा ने अयोध्या के नाम पर किया राजनीति व व्यापार  सपा सांसद अवधेश प्रसाद
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने राज्य की सत्ताधारी भाजपा सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अयोध्या के नाम पर सिर्फ राजनीति और व्यापार किया।

अयोध्या, 11 जुलाई (आईएएमएस)। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने राज्य की सत्ताधारी भाजपा सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अयोध्या के नाम पर सिर्फ राजनीति और व्यापार किया।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि, जिले में जमीन की खरीद फरोख्त में गहरी धांधली की गई है। भाजपा के लोग अयोध्या के नाम पर पूरे देश में राजनीति और व्यापार कर रहे हैं।

अवधेश प्रसाद ने भाजपा और उससे जुड़े लोगों पर अयोध्या में बड़े पैमाने पर जमीनों की लूटपाट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि करोड़ों और अरबों रुपए की जमीन कौड़ियों के भाव में ली गई। जमीन खरीदने वाले लोग भाजपा से जुड़े हैं। ये सारी जमीनें यहां के देवतुल्य किसानों की थीं।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमारे नेता अखिलेश यादव ने भी कई बयान दिये हैं। अखिलेश यादव से मिलकर इस मुद्दे पर बात किया जाएगा और कार्रवाई की मांग की जाएगी। ऐसा हुआ तो बहुत सारे लोग कानून के शिकंजे में आएंगे।

इसके अलावा हाथरस घटना पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा, हाथरस की घटना बहुत ही दर्दनाक है और हृदय को दहला देने वाली है। कुछ कार्रवाई तो हुई है, लेकिन इस मामले को और गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उम्मीद है कि, जो भी दोषी होंगे सरकार उनको बचाएगी नहीं।

उन्होंने कहा, वैसी ही दर्दनाक घटना उन्नाव में भी हुई है। जान गंवाने वाले लोगों को हम श्रद्धांजलि देते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों को कम से 50-50 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 July 2024 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story