धर्म: जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष ने पीर बाबा बुढ़ान अली शाह की दरगाह पर अतिथि भवन का किया उद्धाटन
जम्मू, 12 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी साहिबा ने शुक्रवार को सतवारी, जम्मू में पीर बाबा बुढ़ान अली शाह की दरगाह पर अतिथि सह प्रशासनिक भवन का उद्धाटन किया।
इस मौके पर आईएएनएस के साथ बात करते हुए डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी साहिबा ने कहा कि बाबा बुढ़ान अली शाह की दरगाह अमन का पैगाम देती है। 2022 में वक्फ बोर्ड का पदभार संभालने के बाद हमने सोचा था कि जम्मू कश्मीर मेें जियारत के हर स्थान ऐसा हो, जहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।
इसी उद्देश्य से हमने काम शुरू किया और आज दरगाह पर गेस्ट हाउस की कमी पूरी हो गई। अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने व आराम करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी भी हमें श्रद्धालुओं के लिए बहुत कुछ करना है। शाहदरा शरीफ में भी ऐसेे ही प्रोजेक्ट पर काम चल रहा हैै। हमारा मकसद है कि इन ऐतिहासिक धरोहरों पर लोग आएं, इबादत भी करें और उनके दिल को सुकून पहुंचे। डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी साहिबा ने कहा, हम वक्फ के अधिकार क्षेत्र में आने वाली अन्य परिसंपत्तियों का भी विकास करेंगे।
गौरतलब है कि सूफी संत पीर बाबा बुढ़ान अली शाह की दरगाह एक पवित्र तीर्थस्थल है, जो तवी नदी के निकट स्थित है। यहां सभी धर्मों और आस्थाओं से जुड़े लोग आते हैं, और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
बाबा बुढ़ान अली शाह गुरु गोबिंद सिंह के बहुत अच्छे दोस्त थे। माना जाता है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन केवल दूध पीकर बिताया और 500 साल तक जीवित रहे। ऐसा माना जाता है कि पीर बाबा की दरगाह शहर के लोगों को किसी भी बुरी आत्मा या दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बचाती है, जबकि इस पवित्र स्थान पर फूल या चादर चढ़ाने से किसी व्यक्ति की कोई भी इच्छा पूरी होती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 July 2024 11:30 PM IST