खेल: जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास में रही ये बड़ी समानता
नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले मुकाबले के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। एंडरसन पहले ही कह चुके थे कि वे लॉर्ड्स में हुए इस मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 21 साल के लंबे करियर में एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट खेले और 704 विकेट लिए।
एंडरसन ने अपनी अंतिम टेस्ट पारी में 16 ओवर फेंके और 32 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी को देखकर ऐसा लगा कि उनमें कम से कम इतना क्रिकेट अभी भी पर्याप्त था, कि वे सीरीज के बचे हुए दो और मैच खेल सकते थे। एंडरसन के संन्यास के बाद शेन वार्न का 708 टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड नहीं टूट पाया। इस तरह से, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वकालिक विकेट लेने के मामले में दूसरा स्थान हासिल करने से एंडरसन केवल 5 विकेट पीछे रह गए। अब वे दुनिया में तीसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
खास बात है कि कुछ ऐसा ही मौका पिछले साल स्टुअर्ट ब्रॉड के पास था, जो लंबे समय तक गेंदबाजी में एंडरसन के जोड़ीदार रहे। जब ये माना जा रहा था कि स्टुअर्ट ब्रॉड ही वो गेंदबाज होंगे, जो तेज गेंदबाजी में एंडरसन के रिकॉर्ड को चेज करेंगे, तब उन्होंने 37 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। एंडरसन की तरह ब्रॉड ने भी उस टेस्ट मैच में चार विकेट लिए थे। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में केनिंगटन ओवल में एशेज सीरीज के 5वे मैच के तौर पर खेला गया था।
खास बात ये भी है कि जिस तरह से जेम्स एंडरसन ने 704 विकेटों के साथ करियर को समाप्त किया, उसी तरह से ब्रॉड ने 604 विकेट के साथ संन्यास लिया था। एंडरसन बड़े आराम से शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे, तो ऐसे ही स्टुअर्ट ब्रॉड अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। अनिल कुंबले ने टेस्ट करियर में 619 विकेट लिए हैं। शेन वार्न और कुंबले दोनों लेग स्पिनर हैं और दोनों ही अपने देशों के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इसके बावजूद एंडरसन और ब्रॉड का रिकॉर्ड तोड़ना किसी तेज गेंदबाज के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होगा। इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए जेम्स एंडरसन की जगह पर मार्क वुड को लिया है।
--आईएएनएस
एएस/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 5:56 PM IST