राजनीति: दुनिया के बेहतरीन संविधान को तोड़ने-मरोड़ने में लगी है भाजपा अमन अरोड़ा
जालंधर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के नए विधायक का आज फैसला हो गया। सुबह 8 बजे से शुरू हुई 13 चरणों की मतगणना पूरी हो गई। आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने भारी मतों से जीत हासिल की। उपचुनाव में भाजपा की शीतल अंगुराल दूसरे स्थान पर और कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37325 वोटों से हराया। कांग्रेस की उम्मीदवार सुरिंदर कौर 38489 वोटों से पराजित हुईं। इस मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश के बेहतरीन संविधान को तोड़ने-मरोड़ने में लगी है। बीजेपी के लोग संविधान की हत्या कर रहे हैं।
मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने एकतरफा जीत हासिल की। इस जीत का श्रेय केजरीवाल और भगवंत मान की पॉलिसी को जाता है। आम आदमी पार्टी पर लगाए आरोपों का जवाब जालंधर वेस्ट के वोटर्स ने दे दिया है। आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए वादे को सरकार पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने शंभू बॉर्डर खोले जाने को लेकर अच्छा फैसला सुनाया है। लेकिन हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके गई है, यह उनका बेतुका स्टैंड है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट में भी राहत नहीं मिलेगी। कोई भी राज्य की सरकार बॉर्डर सीज नहीं कर सकती है।
केंद्र सरकार द्वारा 25 जून संविधान हत्या दिवस मनाने का ऐलान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, " 10 साल से भाजपा की केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग करके संविधान की हत्या कर रही है। देश के खातिर शहीद ए आजम भगत सिंह, उधम सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद होने के बाद देश को आजादी मिली है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का बेहतरीन संविधान हमारे देश के लिए बनाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 6:55 PM IST