राष्ट्रीय: हरियाणा के पानीपत में युवक को घर से बाहर बुलाकर मारी गोली
पानीपत, 13 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के पानीपत से एक बड़ी घटना सामने आई है। एक युवक के भाई के दोस्त ही उसके काल बन गए। दरअसल शनिवार सुबह चार बजे कुछ लोग युवक को उसके घर के बाहर बुलाया और फिर कार में बैठाकर पानीपत के सेक्टर 4 ले गए। वहां पर मामूली कहासुनी के बीच आरोपियों ने युवक को गोली मारी और घायल अवस्था में उसे सरकारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए।
पूरी घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित घायल दीपक का भाई धर्मेंद्र ने बताया कि वह तहसील कैंप का रहने वाला है। वह कल रात अपने दोस्तों अंकुश, रानी और 2 अन्य के साथ कार में सवार होकर रात को टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर खाना खाने गया था। खाने से पहले सभी ने शराब पी थी। इस दौरान दीपक की एक आरोपी अंकुश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जब सभी खाना खाकर चलने लगे, तो फिर उनकी बहस हो गई। जिसके बाद सभी कार से उतर कर अपने-अपने घर चले गए।
धर्मेंद्र ने आगे बताया कि इसके बाद सुबह 4 बजे के करीब आरोपी ने धर्मेंद्र को फोन किया। लेकिन उसका फोन उसके बड़ा भाई दीपक ने उठाया। आरोपी उसे घर से बाहर बुलाते हैं और उसे कार में बैठाकर अपने साथ पानीपत के सेक्टर 6 ले जाते हैं। इसके बाद उससे 5 लाख रुपए और उसके भाई धर्मेंद्र को बुलाने की बात करते हैं। जब दीपक दोनों काम करने से मना कर देता है तो आरोपी उसे गोली मार देते हैं। इसके बाद आरोपी उसे घायल अवस्था में कार में बैठाकर सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां अस्पताल के गेट पर उसे फेंककर फरार हो गए।
बता दें कि पूरे घटनाक्रम की सूचना जब परिजनों को मिली तो घायल को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां पर पीड़ित का इलाज चल रहा है। वहीं मामले की शिकायत लेकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
---आईएएनएस
एससीएच/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 7:00 PM IST