राजनीति: सीएम साय का जशपुर दौरा, "मतदाता अभिनंदन" कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर, 14 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को जशपुर जिले के लिए रवाना हुए। वहां दुलदुला में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वे मतदाताओं का अभिनंदन करने के लिए जशपुर जा रहे हैं।
प्रदेश में हुए गोली कांड को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस शासन में भी गोलीबारी हुई थी और पुलिस ने उस वक्त भी कार्रवाई की थी। उसी प्रकार इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। प्रदेश की पुलिस असामाजिक तत्वों पर काबू करने में लगी हुई हैं। बीते दिनों अमन साहू गैंग के लोगों को भी छत्तीसगढ़ पुलिस ने पकड़ा था। इस मामले में पुलिस तत्परता के साथ कार्रवाई कर रही है।
शनिवार को सीएम साय कैबिनेट के साथ अयोध्या गए थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला का दर्शन कर प्रदेश की उन्नति और प्रगति की कामना की। साथ ही सरयू माता से भी आशीर्वाद लिया।
सीएम साय जशपुर स्थित दुलदुल ग्राम में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री वहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम को संबोधित कर वे पुन: रायपुर लौट आएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 July 2024 6:47 PM IST