अपराध: अस्पताल में गोली मारकर मरीज की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के जीटीबी एनक्लेव अस्पताल में एक युवक ने गोली मारकर एक मरीज की हत्या कर दी। आरोपी युवक की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया, जीटीबी एनक्लेव के वार्ड 24 में गोलीबारी के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि मरीज रियाजुद्दीन को 23 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने बताया कि मरीज पेट की संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। रविवार शाम करीब चार बजे करीब 18 साल का एक युवक वार्ड में आया और गोली मारकर रियाजुद्दीन की हत्या कर दी।
पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी विष्णु कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना के तुरंत बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। वहां पता चला कि मरीज की मौत हो चुकी है। मृतक खजूरी खास का रहने वाला है। हमलावर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। मौके पर तीन राउंड गोली मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 July 2024 9:49 PM IST