राष्ट्रीय: दिल्ली वसंत कुंज में पार्क को बचाने की मुहिम, शॉपिंग मॉल बनाने का विरोध

दिल्ली वसंत कुंज में पार्क को बचाने की मुहिम, शॉपिंग मॉल बनाने का विरोध
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में विवेकानंद पार्क को मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाये जाने का सोसायटी के लोग विरोध कर रहे हैं। पार्षद कुसुम खत्री के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय लोगों ने पार्क में एकत्रित होकर डीडीए के इस कार्य का विरोध किया।

नई दिल्ली,14 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में विवेकानंद पार्क को मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाये जाने का सोसायटी के लोग विरोध कर रहे हैं। पार्षद कुसुम खत्री के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय लोगों ने पार्क में एकत्रित होकर डीडीए के इस कार्य का विरोध किया।

कुसुम खत्री ने कहा कि पार्क को बचाने के लिए मैं कुछ भी करूंगी। इसकी सुरक्षा के लिए मैं यहां के माली से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक का दरवाजा खटखटाऊंगी। मैं यहां के लोगों को लेकर पीएम मोदी के पास जाऊंगी। मैं इस पार्क की शुद्ध हवा, ऑक्सीजन, पेड़-पौधे, झूले, यहां की वादियों को बरकरार रखूंगी।

वसंत कुंज इलाके में पहले से ही तीन से चार शॉपिंग मॉल मौजूद हैं, इसलिए यहां शॉपिंग मॉल बनाने की कोई जरूरत नहीं है। वसंत कुंज के पास में ही मसूदपुर है। वहां लगभग चार सौ दुकानें हैं, जहां पर हर सामान सस्ते दामों पर मिलता है। लोग वहां जाकर शॉपिंग करते हैं। यहां पर बहुत सारे शॉपिंग मॉल बंद पड़े हुए हैं, तो फिर एक और मॉल खोलने की क्या जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मैं यहां पर मॉल बिल्कुल नहीं बनने दूंगी। इस पार्क में जरूरत है, बच्चों के खेलने की, शाम को बुजुर्गों को आकर बैठने की, हरे-भरे पेड़-पौधों की, बारिश में बच्चों को झूमने-नाचने की और होली-दिवाली का त्योहार साथ मनाने की।

आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन एस मोर ने कहा कि इस पार्क को हमने अपने पैसों से सजाया है। यहां पर साफ-सफाई करवाई और पेड़-पौधे लगवाए। बच्चों के लिए झूले और बड़ों के लिए वॉकिंग ट्रैक भी बनवाए गए। अब पड़ोसी सोसायटी के कुछ लोग हाईकोर्ट जाकर कह रहे हैं कि इस जगह पर शॉपिंग मॉल बनाया जाए, जिसका हम विरोध कर रहे हैं।

हमें यहां पर कोई शॉपिंग मॉल नहीं चाहिए। जब हम इस लैंड पर पार्क बना रहे थे, तब किसी ने कुछ नहीं कहा, तो अब शॉपिंग मॉल की क्या जरूरत है ? इस पार्क को बचाने के लिए हम हाईकोर्ट में भी गुहार लगाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 July 2024 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story