राजनीति: हुड्डा के कार्यकाल में था अपराध का बोलबाला, जनता को बताएं अपनी उपलब्धियां सीएम सैनी
रोहतक, 14 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के पद ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।
मोहनलाल बडोली के पद ग्रहण को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगी। मोहनलाल बडोली पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता हैं और उन्हें बहुत अहम जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश में जिस तरह के काम भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने किया है, उसके आधार पर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सूबे में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कांग्रेस के 'हरियाणा मांगे जवाब' कार्यक्रम पर कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों से पूछने की बजाय जनता को यह बताए कि उन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल में प्रदेश के लिए क्या काम किया? भूपेंद्र हुड्डा ने अपने घोषणापत्र में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, जो वह अपने दस साल के कार्यकाल में पूरा नहीं कर पाए। भाजपा सरकार ने तो अपने दस साल के कार्यकाल में प्रदेश के हर वर्ग के लिए काम किया है।
बदमाश काला खैरमपुर के थाईलैंड से प्रत्यर्पण पर नायब सैनी ने हरियाणा पुलिस को मुबारकबाद देते हुए कहा कि पुलिस अपराध रोकने के लिए हर बड़े कदम उठा रही है। उन्होंने बदमाशों को भी चेतावनी दी और कहा कि या तो वे बदमाशी छोड़ दें या फिर प्रदेश। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दस साल के कार्यकाल के दौरान अपराध इतना बढ़ा हुआ था कि लोगों की एफआईआर तक दर्ज नहीं होती थी। इसलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा बेवजह के आरोप न लगाएं।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर जाकर बता रही है कि मौजूदा सरकार अपने दस साल के कार्यकाल में पूरी तरह विफल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 July 2024 10:06 PM IST