राजनीति: महंगाई व बेरोजगारी को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार को घेरा

महंगाई व बेरोजगारी को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार को घेरा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार से सवाल किया है।

लखनऊ, 15 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार से सवाल किया है।

सोमवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए अजय राय ने प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश के लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, " मोदी जी पूरे देश में गुजरात मॉडल के नाम पर आए थे। आप उनके प्रदेश में बेरोजगारी का आलम देख सकते हैं, मैं गुजरात मॉडल की बात कर रहा हूं। बेरोजगारी हर जगह है, लेकिन मैं आपको गुजरात की बात बता रहा हूं। "

जेपी नड्डा के बयान का जिक्र करते हुए अजय राय ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बेरोजगारी को लेकर बयान आया था कि, जो अनपढ़ हैं, सिर्फ उनको ही बेरोजगारी दिखती है, ऐसे तो यहां जितने लोग बैठे हैं, सभी अनपढ़ हुए। उन्होंने कहा कि बीएचयू में छात्रा के साथ जो हुआ, उसमें भारतीय जनता पार्टी के लोग शामिल हैं।

बेरोजगारी को लेकर आईएलओ की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता ने कहा, "बेरोजगारी को लेकर आई आईएलओ की रिपोर्ट के अनुसार अगर इस देश में 100 लोग बेरोजगार हैं, तो उसमें से 83 युवा हैं। उत्तर प्रदेश की हालत बहुत खराब है, यहां बेरोजगारी चरम पर है।"

कांग्रेस नेता ने कहा, किसी भी क्षेत्र में सरकार की व्यवस्था सही नहीं है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल आज सस्ता मिल रहा है, लेकिन सरकार जनता को कोई लाभ नहीं पहुंचा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 July 2024 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story