अपराध: दिल्ली के सदर बाजार में खुजली गैंग से खौफ का माहौल, व्यापारियों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

दिल्ली के सदर बाजार में खुजली गैंग से खौफ का माहौल, व्यापारियों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
दिल्ली के सदर बाजार में खुजली गैंग के आतंक से व्यापारी परेशान हैं। यह गैंग व्यापारियों और ग्राहकों को निशाना बना रहा है, इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने गैंग के खिलाफ पुलिस और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की है।

नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के सदर बाजार में खुजली गैंग के आतंक से व्यापारी परेशान हैं। यह गैंग व्यापारियों और ग्राहकों को निशाना बना रहा है, इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने गैंग के खिलाफ पुलिस और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की है।

इस मामले में सदर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने आईएएनएस से कहा कि सदर बाजार में 2-3 महीने में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, पर हमारे पास इसके सबूत नहीं होते थे। लेकिन 5 तारीख को यहां एक घटना हुई, जहां एक आदमी, जो कमेटी के पैसे इकठ्ठा करता था, उसके पीछे खुजली पाउडर डाल दिया गया। वह एक दुकान के अंदर घुस गया, जहां उसके पीछे दो लड़के आ गए। दुकान मालकिन को लगा कि ये लड़के कमेटी के पैसे इकट्ठा करने वाले आदमी के साथ हैं। वे लड़के दुकान से बैग उठाकर चले गए। ये घटना मीडिया में वायरल हुई। हमने इस घटना का संज्ञान लिया। ऐसे ही बाद में एक और घटना हुई।

उन्होंने कहा कि, दोनों घटनाएं वायरल हुईं और इनके वीडियो भी बने। हमने इस सिलसिले में एसीपी सब डिवीजन सदर बाजार से बात की और डीसीपी नॉर्थ ने पूरे मामले का संज्ञान लिया, इसके बाद इस मामले में दो लोग पकड़े गए। उन्होंने कहा कि ये लोग कर्नाटक के हैं और उन्होंने दिल्ली में कोई वारदात नहीं की है। लेकिन मैं मानता हूं इन लोगों के पीछे कोई गैंग होगा, गैंग का खात्मा होगा जरूरी है। अगर व्यापारी खौफ में आ गया, तो पूरा व्यापार ठप हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि, दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी कानून व्यवस्था कायम करने की है। व्यापारियों में डर है कि ये दुर्घटना हममें से किसी के साथ भी घट सकती है। व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है, हमारे परिजन भी बड़े परेशान हैं। दिल्ली पुलिस, खुफिया एंजेसी अपना कार्य क्यों नहीं कर पा रही है? सदर बाजार पूरी तरह से माफिया के कब्जे में है। हम इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ से बात करेंगे कि सदर बाजार को माफिया से मुक्त किया जाए।

सदर बाजार के व्यापारी राजेंद्र गुप्ता ने भी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, खुजली गैंग इस वक्त सदर बाजार में सक्रिय है, इसका उद्देश्य मार्केट की ख्याति को खराब करना, व्यापारियों और ग्राहकों में खौफ पैदा करना है। यह गैंग अपने काम में काफी सफल हो रहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस अपने स्तर पर कोशिश कर रही है, लेकिन इस गिरोह को खत्म करने में अभी तक सफलता नहीं मिल पा रही है। इस वजह से व्यापार चौपट हो रहा है और सदर बाजार के व्यापारियों के सामने एक संकट पैदा हो गया है, कि कैसे वह अपनी आजीविका कैसे चलाएंगे? अगर ग्राहक नहीं हैंं, तो हम लोग क्या करेंगे?

उन्होंने कहा कि, हमारी पुलिस-प्रशासन से यही मांग है कि इस ओर तुरंत ध्यान दिया जाए और गैंग को पकड़ा जाए। यह लोग दुकानों में घुसकर पुरुष और महिला दोनों ग्राहकों को टारगेट करते हैं। ग्राहक को खुजली में व्यस्त करके ये वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसी कई घटनाओं को हमने पुलिस की जानकारी में लाया है। पुलिस हमें सहयोग दे रही है, लेकिन फिलहाल यह काफी नहीं है।

बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में कुछ लोग एक शख्स के सामान की चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक शख्स सदर बाजार से जा रहा था, तभी उस पर किसी ने पाउडर डाल दिया। जैसे ही वह आगे की ओर बढ़ा, तो उसके शरीर में खुजली होने लगी। उसने कार की आड़ लेकर अपनी शर्ट उतार दी और खुद को साफ करने लगा।

जैसे ही वह शरीर को साफ करने में व्यस्त हुआ, तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका घेरा बनाया और उसमें से एक ने पीड़ित के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की ये घटना सदर बाजार में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। खुजली गैंग के फिर से सक्रिय होने पर स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 July 2024 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story