अपराध: मध्य प्रदेश भोपाल में धर्म परिवर्तन के नाम पर दिया गया प्रलोभन, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश  भोपाल में धर्म परिवर्तन के नाम पर दिया गया प्रलोभन, मामला दर्ज
भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्म परिवर्तन को लेकर कुछ लोग प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। महिलाओं ने एक कारोबारी को ईसा मसीह के बताए मार्ग पर चलने की सलाह दी। वहीं, ईसाई धर्म अपनाने के एवज में 20 लाख रुपए देने की बात हो रही थी।

भोपाल, 16 जुलाई (आईएएनएस)। भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्म परिवर्तन को लेकर कुछ लोग प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। महिलाओं ने एक कारोबारी को ईसा मसीह के बताए मार्ग पर चलने की सलाह दी। वहीं, ईसाई धर्म अपनाने के एवज में 20 लाख रुपए देने की बात हो रही थी।

वहीं, प्रचारकों के द्वारा प्रलोभन में बच्चे की पढ़ाई मिशनरी स्कूल में फ्री में कराने का लालच भी दिया जा रहा था। कारोबारी ने अपने साथियों की मदद से महिलाओं को आनंद नगर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि महिलाओं के साथ दो युवक भी थे, जो वहां से भागने में सफल रहे।

पुलिस ने तीन महिलाओं समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। तीनों आरोपी महिलाएं में से दो महिलाएं भोपाल व एक नर्मदापुरम की रहने वाली हैं।

थाना प्रभारी संतोष रघुवंशी ने बताया कि 14 जुलाई की शाम को धनवीर सिंह अपने दो साथियों के साथ आनंद नगर चौकी पर आए। उन्होंने बताया कि तीन महिलाएं और दो पुरुष मिलकर शिव नगर में ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे हैं। हिंदुओं को अपने धर्म में शामिल होने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और नकदी का प्रलोभन दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने लिखित आवेदन भी दिए। मामले की जांच करने स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम को वहां महिलाएं ईसाई धर्म के बारे में लिखा हुआ बुकलेट और पर्ची लिए मिली जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

महिलाओं से पूछताछ के लिए उन्हें थाना लाया गया और मामले से संबंधित धाराएं लगाकर विधिवत कार्रवाई की गई। फिर आरोपियों को नोटिस पर छोड़ दिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2024 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story