राष्ट्रीय: बिहार क्रिप्टो करेंसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी; दस्तावेज, लैपटॉप, कंप्यूटर जब्त
नालंदा, 18 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने क्रिप्टो करेंसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बिहारशरीफ के चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।
ईडी की टीम ने अंबेर नईसराय, गढ़पर, अस्पताल चौक और बड़ी पहाड़ी इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की। यह कार्रवाई क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में की गई, जिसमें 'फायविन' नामक गेमिंग एप का इस्तेमाल किया जा रहा था।
छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप और कंप्यूटर के हार्ड डिस्क बरामद किए हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सूत्रों के अनुसार, क्रिप्टो करेंसी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय रैकेट से जुड़ा हुआ है। गेमिंग एप के जरिए करोड़ों रुपये विदेशों में भेजे जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ में शेयर मार्केटिंग के नाम पर युवाओं को क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच देकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था। ईडी और स्थानीय पुलिस इस मामले में संलिप्त अपराधियों की तलाश में जुट चुकी है।
बता दें कि 'फायविन' एप एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें यूजर रंगों का अनुमान लगाकर पैसे जीत सकते हैं। सही अनुमान लगाने पर चार गुना से अधिक रुपये मिलने का दावा किया जाता है, लेकिन अक्सर इस तरह के एप्स के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले सामने आते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2024 6:30 PM IST