अंतरराष्ट्रीय: इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के सैन्य अधिकारी की मौत
बेरूत, 18 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिम लेबनान के जिबल अल-बुत्म में गुरुवार को इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने लेबनानी सैन्य सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि इजरायली ड्रोन ने एक कार पर तीन मिसाइलें दागीं। यह हमला सिद्दीकिन और जिबकिन शहरों के बीच जिबल अल-बुत्म इलाके में किया गया।
हमले में कार चला रहे हसन मुहन्ना की मौत हो गई। वह एक स्थानीय सैन्य अधिकारी था जो दक्षिणी लेबनान में पश्चिमी सीमा पर सैन्य गतिविधियों में शामिल था।
सूत्रों ने बताया कि इजरायली ड्रोनों और लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान के पांच गांवों और शहरों पर सात हमले किये। इसमें दक्षिणी लेबनान के जेजिन इलाके में हमला भी शामिल है।
पिछले साल 8 अक्टूबर को हमास के साथ हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल की सीमा के भीतर किये गये औचक हमले के बाद से ही इजरायल-लेबनान सीमा पर तनाव है। उस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी और इजरायल से 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2024 8:14 PM IST