राजनीति: सुंदरकांड को लेकर दिग्विजय सिंह का बयान हिंदुओं का अपमान, तुष्टिकरण की राजनीति भाजपा

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से सुंदरकांड को लेकर दिए गए बयान के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गयी है।

भोपाल, 18 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से सुंदरकांड को लेकर दिए गए बयान के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गयी है।

भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है। यह वही दिग्विजय सिंह हैं, जिनके लिए हिंदू आतंकवादी हैं। इनके नेताओं के लिए हिंदू हिंसक हैं। आज सुंदरकांड पर सवाल उठाने की इनकी हिम्मत हो जाती है। जब सड़क पर नमाज पढ़ी जाती है, मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन ज़िंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं, तब ये कुछ नहीं कहते हैं और जब सनातन के पक्ष में कुछ होता हुआ दिखता है, तो दिग्विजय सिंह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।

उनका मकसद समाज को बांटने का रहा है, इसलिए प्रदेश और देश की जनता ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है और आगे भी नकारती रहेगी।

दरअसल दिग्विजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि हम एक थाने में एफआईआर कराने गए थे, तो वहां सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा था। मैं भी दस साल सीएम रहा, लेकिन यह नियम नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाने में सुंदर पाठ का आयोजन एक आम व्यक्ति के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया है और यह नियम के तहत है।

अगर यह नियम के तहत है, तो कांग्रेस पार्टी भोपाल के सभी थानों में आवेदन देने वाली है। हम भी अपने कार्यकर्ताओं का जन्मदिन थानों में मनाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 July 2024 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story