रक्षा: मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब
हमीरपुर, 19 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के लाहलडी गांव के मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल का सैन्य सम्मान के साथ हथली श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर सेना की ओर से आए अधिकारियों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल को अंतिम विदाई दी।
इस मौके पर जिला प्रशासन उपायुक्त अमरजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने निखिल डडवाल के परिजनों को ढांढस बंधाया। जैसे ही अग्निवीर निखिल डडवाल का पार्थिव शव लाहलडी गांव में पहुंचा, सभी की आंखें नम हो गईं और उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
हमीरपुर शहर के वार्ड 11 के लाहलड़ी का अग्निवीर निखिल डडवाल कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी पर तैनात था। बुधवार को ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारने की सूचना मिली थी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि निखिल ने यह कदम क्यों उठाया? पहले परिवार को सेना ने सूचना दी कि निखिल को गहरी चोट लगी है। फिर बाद में आत्महत्या की सूचना दी।
घटना के बाद से निखिल के गांव में शोक को लहर दौड़ गई। शुक्रवार दोपहर बाद अग्निवीर निखिल के शव का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
निखिल के पिता दलेर सिंह ने बताया कि फोन पर पता चला कि निखिल को चोट लगी है। लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि निखिल की मौत हो गई है। निखिल बहुत मेहनती था और वो ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। निखिल के पिता ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और न्याय दिलाया जाए, ताकि अग्निवीर जैसी योजना में जाने से कोई न डरे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2024 9:17 PM IST